BIG BREAKING: बिहार में कोरोना का महाकहर, एक साथ मिले 2803 पॉजिटिव, सूबे में 36 हजार के पार पहुंचा संक्रमित की संख्या

बिहार में कोरोना का महाकहर जारी है. सूबे में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना मरीजों की संख्या सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार राज्य में एक साथ 2803 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं पटना में एक साथ 544 मामले मिलने से राजधानी में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 और 24 जुलाई के आंकड़े जारी किए गए हैं. 23 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 1782 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 24 जुलाई को लिए गए सैंपल में से 1021 लोग पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ है राज्य में कोरोना की संख्या 36314 पर पहुंच गई है.

पटना में एक साथ मिले 544 मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा जिन जिलों में मामले सामने आए हैं. उसमें राजधानी पटना में 228, रोहतास में 149, वैशाली में 109, कटिहार में 175 और भोजपुर में 101 मामले सामने आए हैं.