वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, विराट कोहली का वानखेड़े स्‍टेडियम पर कैसा है रिकॉर्ड?

वर्ल्ड कप 2023 में आज सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा….वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह इस बार भी भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से है. पिछली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत के पास पिछली हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने सभी 9 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. लीग स्टेज में उसने न्यूजीलैंड को भी धूल चटाई है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में निश्चित तौर पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है…

रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम

रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है

अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

दूसरी ओर, लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में कीवी टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने ही पटखनी दी थी।