प्रदूषण के कहर से बेहाल हुआ बिहार, बिहार के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच……

प्रदूषण का नाम आते ही राजधानी दिल्ली की बात शुरू हो जाती है. लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार का हाल ज्यादा बेहाल है. बिहार की हवा पिछले कई दिनों से खराब से बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है.

लोग जहरीली हवाओं में सांस लेने को मजबूर हैं. बिहार के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार की राजधानी पटना के समानपुरा इलाके में सुबह 10 बजे के करीब AQI 389 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, पटना के रजबंसी इलाके में AQI 345 दर्ज किया गया. पटना के मुरादपुर इलाके में AQI 359 दर्ज किया गया. IGSC प्लेनेटोरियम इलाके में AQI 360 दर्ज किया गया है. DRM ऑफिस दानापुर इलाके में AQI 324 दर्ज किया गया है.

CPCB के आंकड़ों की मानें तो बेगूसराय में सबसे खराब हालत है. यहां AQI 440 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. गया के करीममगंज इलाके में AQI 415 दर्ज किया गया. बिहार में लगातार कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता इसी प्रकार बनी हुई है. वहीं, इस बीच अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के भी ज्यादातर इलाकों में हवा की क्वालिटी बहुत खराब स्थिति में बनी हुई है.