बिहार सरकार से करप्शन के मामले में IPS अमित लोढ़ा के खिलाफ दायर चार्जशीट को दिल्ली हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड में रखने को निर्देश दिया…

दिल्ली कोर्ट ने केंद्र सरकार और अमित लोढ़ा को नोटिस जारी किया है। बिहार राज्य द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ दायर की गई चार्जशीट और अनुशासनात्मक कार्यवाही को चुनौती दी थी। अव मामले को बिहार सरकार ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की पटना ब्रांच से कैट की नई दिल्ली ब्रांच ट्रांसफर करने को लेकर याचिका दाखिल कर चुनौती दी है।

आपको बता दें बिहार सरकार ने अमित लोढा के खिलाफ इस बात को लेकर भी मुकदमा किया है कि उन्होंने खाकी वेबसीरिज द बिहार चैप्टर क्यों बनवाया। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने ये भी आरोप लगाया है कि सरकारी सेवक रहते अमित लोढ़ा ने नेटफ्लिक्स औऱ फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ करार कर पैसे कमाये। इसके कारण ही उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 168 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।