सरकार और किसान संगठनों के बीच 9वें दौर की बैठक रहा बेनतीजा, 19 जनवरी को फिर होगी वार्ता

सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रही 9वें दौर की बैठक खत्म हो गई है. आज की बैठक भी बेनतीजा रही. अब 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सरकार और किसानों की फिर बैठक होगी.

कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि कानूनों पर न एमएसपी पर

किसान नेताओं और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही है। अगली बैठक 19 जनवरी को तय की गई है।सरकार के साथ 9वें दौर की वार्ता के बाद किसान नेता बोले, ‘कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि कानूनों पर न एमएसपी पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी

कृषि के 3 कानून वापस हो और MSP पर बात हो

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से ही हम बात करेंगे। 2 ही बिंदु है। कृषि के 3 कानून वापस हो और MSP पर बात हो। हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे।