गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून में संशोधन का किया आग्रह, राजस्व से नुकसान और भ्रष्टाचार का जिक्र…

बिहार में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नई सरकार गठन करने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस बीच गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीमए नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून में संशोधन करने का आग्रह किया है.

वर्तमान कानून से पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा

प्रदेश में एनडीए नई सरकार बनाने जा रही है.इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून में संशोधन करने का आग्रह करते हुए एक ट्वीट किया है.इस ट्वीट में उन्होंने राजस्व को होने वाले नुकसान और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया है. अपने ट्वीट में भाजपा सांसद ने लिखा है कि ” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं. इससे राजस्व की हानि, होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं”.