CM नीतीश कुमार महाअष्टमी के सुबह सुबह मां के दरबार में पहुंचे, पटनदेवी और शीतला मंदिर में की पूजा अर्चना, बिहार में खुशहाली की कामना की

शारदीय नवरात्रि का आज महाअष्टमी है,, आज मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना हो रही हैं। 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि में भक्त मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की अराधना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाअष्टमी की सुबह पटनासिटी स्थित पटनदेवी और शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की… इस दौरान सीएम के सात विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम के आगमन को लेकर पटनासिटी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी

सीएम ने बिहार में खुशहाली की प्रार्थना की

इस दौरान सीएम ने बिहार में खुशहाली की प्रार्थना की।शीतला मंदिर के पुजारी अनिल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 8.55 मिनट पर मंदिर पहुंचे। 15 से 20 मिनट तक वो पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में रूके। मंदिर के पुजारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार पिछले 17 सालों से महाअष्टमी को शीतला मंदिर पहुंचते हैं और मां के दर्शन करते हैं।