सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी सीबीआई की जांच टीम में शामिल होंगे. इसके लिए गृह मंत्रालय जल्द ही आदेश जारी कर सकता है.
सुशांत सिंह की मौत मामले में जांच अधिकारी हैं विनय तिवारी
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह की ओर से पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराने के बाद पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने जांच के लिए मुंबई गए हुए थे लेकिन बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर लिया था. इसके बाद बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच काफी विवाद बढ़ गया था. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के जांच अधिकारी आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटीन किए जाने पर काफी नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही बिहार के डीजीपी ने भी कड़ा ऐतराज जताया था
You must be logged in to post a comment.