
देश में कोरोना के 81 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हो गई।
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया
वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने ये भी बताया कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सब ठीक है.”
T 3861 –
Got it done !
My CoviD vaccination this afternoon ..
All well .. ?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 1, 2021
आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव
वहीं देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में अबतक कई सेलेब्स आ चुके है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को भी कोरोना हो गया है.बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कोरोना पॉजिटिव पाए थे. जिसके बाद से वो घर पर क्वारनटीन में है.
You must be logged in to post a comment.