अब डाकघरों में बनवा सकेंगे पैन कार्ड, रेलवे और एयर टिकट

बिहार के सभी डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोले जाएंगे। डाक विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत 10 डाकघरों में की है ताकि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ई-सर्विस को सुदूर क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाया जा सके। इनमें लोहियानगर, लखीसराय, दाउदनगर, सीतामढ़ी बाजार, किशनगंज, खगौल, मधेपुरा, डुमरांव, शेखपुरा एवं रमना रोड उप डाकघर शामिल हैं। वहीं  निकट भविष्य में इन सुविधाओं को सभी ग्रामीण डाकघरों तक पहुचाने का लक्ष्य है।

बता दें कि अब आम नागरिकों को अपने विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। चाहे जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाना हो या पैन कार्ड। ये सभी कार्य नजदीकी डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में ही आसानी से बन जाएंगे। वर्तमान में राज्य सरकार की 90 योजनाओं का लाभ इसके तहत उठाया जा सकता है। इन सेंटरों में दिसंबर तक 300 सेवाएं शुरू हो जाएंगी।  अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार ने बतायाा कि  राज्य के सभी डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। अभी 10 डाकघरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की गई है।

जानिए कौन कौन से का लाभ मिलेगा

  • मोबाइल रिचार्ज
  • बीमा प्रीमियम
  • डीटीएच रिचार्ज
  • रिलायंस प्रीमियम
  • पैनकार्ड व आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट सेवा
  • प्रधानमंत्री श्रम योजना
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • स्वायल हेल्थ कार्ड
  • प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
  • जन वितरण प्रणाली
  • एफएसएसएआई पंजीकरण (खाद्य लाइसेंस)
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी जनधन पेंशन योजना
  • मतदाता से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन (मतदाता पंजीयन फॉर्म, नाम में सुधार, नाम हटवाना, वोटर कार्ड प्रिंट)
  •  श्रम सेवाएं (लेबर सर्टिफिकेट, लेबर रजिस्ट्रेशन)
  • हवाई टिकट, बस टिकट
  • राष्ट्रपति भवन म्यूजियम टिकट
  • फास्ट टैग : (फास्ट टैग जारी करना, रिचार्ज एवं इससे जुड़ीं अन्य सेवाएं)
  • बैकिंग सेवाएं : लोन आवेदन फॉर्म जमा करना, ईएमआई कलेक्शन, नेशनल पेंशन स्किम, स्वाबलंबन अंशदान)
  • रोजगार संबंधी सेवाएं :नेवी रिक्रूटमेंट, बेरोजगारों का निबंधन.. इनसे संबंधित आवेदन स्वीकार होंगे
  • अन्य सेवाएं : सारथी, ई-चालान, ई-स्टांप, ई-वाहन सेवाएं)
  • शिक्षा सेवाएं : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी),  टैली सॉफ्टवेयर निबंधन, आईटीआई निबंधन, पाठ्यक्रम
  • निबंधन, ऑनलाइन नामांकन, सीएडी निबंधन, छात्रवृत्ति)
  • बीमा सेवाएं : जीवन बीमा रिन्युअल, जनरल बीमा रिन्युअल
  • इनकम टैक्स रिटर्न, जीएसटी रिर्टन, टीडीएस रिर्टन, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, एलएलपी निबंधन, जमीन की रसीद व भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट