महिला आरक्षण बिल को लेकर ललन सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला, कहा-मोदी ने विशेष सत्र बुलाकर इवेंट ऑर्गेनाइज किया

नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद के दोनों सदनों में पास हो गया…अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा… कानून बनने के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित की जाएंगी…वहीं महिला आरक्षण बिल को संसद में विशेष सत्र बुलाया गया था… इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है…और कहा है कि प्रधानमंत्री ने विशेष सत्र बुलाकर इवेंट ऑर्गेनाइज किया है… जबकि हकीकत यह है कि  महिलाओं को आरक्षण देने की उनकी इच्छा नहीं है….

2024 का यह सबसे बड़ा जुमला

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में बीजेपी वालों को विश्वास ही नहीं है… यदि विश्वास रहता तो इस बिल को लाने में साढ़े 9 साल नहीं लगाते… लोकसभा चुनाव आने में अभी करीब चार महीने बचा है तब उनकों महिला सशक्तिकरण की याद आई है….ललन सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब क्या उन्होंने गुजरात की महिलाओं को आरक्षण दिया था? लोकसभा और राज्यसभा से पेश होने के बाद अब कहा जा रहा है कि पहले जनगणना होने के बाद परिसीमन आयोग बनेगा….. जहां परिसीमन आयोग यह तय करेगा तब महिला आरक्षण लागू होगा… लेकिन जनगणना कब शुरू होगा यह पता ही नहीं है…. गृह मंत्री अमित शाह तो कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना शुरू होगी… ललन सिंह ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर जुमलेबाजी हो रही है… 2024 का यह सबसे बड़ा जुमला है। महिला आरक्षण लागू करने की इनकी इच्छा ही नहीं है