देश में पिछले 24 घंटे में मिले 32981 मरीज, कोरोना से मरने वालों की पहली बार 400 के नीचे पहुंची, दिल्ली में सिर्फ 2,706 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 32,981 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पहली बार चार लाख से कम हो गई है। दूसरी तरफ, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 91 लाख से अधिक हो गई है।

कोविड-19 की वजह से 96,77,203 लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,981 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 391 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोविड-19 की वजह से 96,77,203 लोग संक्रमित हुए हैं

दिल्ली में 69 संक्रमितों की मौत

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2,706 नए मामले सामने आए जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. 21 अक्टूबर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम रही है. दिल्ली में अब 25 हजार से कम एक्टिव केस हैं

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4,757 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आने के साथ मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,52,266 हो गया है. जबकि मृतकों की संख्या 47,734 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब तक 17,23,370 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1295 तक पहुंच गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को पिछले 24 घंटे में 1,25,904 नमूनों की जांच की गई. बिहार में अबतक 1,54,28,602 नमूनों की जांच की गई है. जिनमें संक्रमित पाए गए 2,32,438 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत है.