CM गहलोत का पायलट पर हमला, कहा- चाल, चरित्र और चेहरा हुआ उजागर

राजस्थान में  सियासी संग्राम अब भी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस ने हमेशा सचिन पायलट का साथ दिया। लेकिन उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।

पायलट को कम उम्र में सुबकुछ मिल गया

उन्होंने  कहा, ‘पायलट को कम उम्र में सुबकुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वे (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर तब विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। कोई नहीं जानता था कि इतने निर्दोश चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं।’

 

सीएम ने कहा, ‘एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने की पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो  निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है।’