बिहार कांग्रेस में हंगामा जारी, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण की बैठक में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में लगातार हंगामा हो रहा है. प्रदेश कार्यालय में जब जब बैठक होती है कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ जाते है. यहां तक कि नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की बैठक में एक बार फिर हंगामा देखने को मिली

सर्किस हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

गोपालगंज स्थित सर्किट हाउस में चल रही कांग्रेस की बैठक के दौरान ही कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाने लगे. किसी तरह से बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया

कांग्रेस के नेताओं पर नहीं दिख रहा असर

नए कांग्रेस प्रभारी के सामने पटना में भी कई बार हंगामा हो चुका है. भक्त चरण दास ने कांग्रेस नेताओं को सुधरने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसका असर कांग्रेस के नेताओं पर नहीं दिख रहा है.

बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिली जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि इसको जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और सभी लोग संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.