बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई टीम का किया ऐलान, जानिए किसे मिली जगह…

बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. लेकिन इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  ने अफनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम में बिहार से भी कई नेताओं को शामिल किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और बिहार के विधान पार्षद संजय मयूख, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।वहीं राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई टीम की सूची