असम दौरे पर राहुल गांधी, चुनावी सभा से पहले कामख्या देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, अमित शाह की भी तीन रैलियां

पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि असम में 39 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल गांधी ने असम में जीत का आशीर्वाद लिया।राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। बता दें कि राहुल गांधी आज असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

असम में एनडीए और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

असम में भाजपा के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। असम चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा के 34 प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं कांग्रेस के 28, एजेपी-19, एआईडीयूएफ के 7, एजीपी के 6, बीपीएफ के 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 176 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।