तरुण बजाज RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित, 1988 बैच के IAS अधिकारी है बजाज

केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित किया है। रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने इस बात की जानकारी दी है

PMO में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं बजाज

तरुण बजाज इसके पहले एक मई को वित्त मंत्रालय के  आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण किया था। सचिव के पद से पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं। बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं।

मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि तरुण बजाज ने आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय में जाने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे। वह वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक भी रह चुके हैं। वित्तीय सेवा विभाग में वह चार साल तक संयुक्त सचिव रहे। उनके पास बीमा क्षेत्र की जिम्मेदारी थी।