सीवीसी ने सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने को कहा

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सभी सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार का पर्दाफाश (व्हिसलब्लोइंग) करने के लिए लोगों को जागरूक करने और अगले महीने से शुरू होने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

‘व्हिसलब्लोअर’ शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो सरकारी संगठन में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है। सीवीसी ने ग्राहकों पर आधारित गतिविधियों वाले संगठनों द्वारा नागरिकों और ग्राहकों के लिए शिकायत निवारण शिविर लगाने का भी सुझाव दिया है।

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, संगठन भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों में ”जागरूकता ग्राम सभा” भी आयोजित कर सकते हैं। सतर्कता सप्ताह 26 अक्टूबर से एक नंवबर तक मनाया जाएगा जिसकी विषय-वस्तु ”स्वतंत्र भारत @75 : अखंडता के साथ आत्म निर्भरता” होगी। 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर इस विषय-वस्तु का चयन किया गया है।