अमेरिका में किसी की भी बने सरकार, दोनों देशों के संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर-विदेश सचिव

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अब मतगणना जारी है। जो बिडेन और डोनल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कयासबाजी है। वहीं विदेश विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि भारत-अमेरिका का संबंध इतना प्रगाढ़ है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी जीते इससे संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा।

दोनों देशों के रिश्ते पर नहीं पड़ेगा कोई असर

श्रृंगला ने कहा, “जहां तक अमेरिका की बात है हमारे संबंध बहुत प्रगाढ़ हैं. हमारे ऐसे रिश्ते हैं, जिसे हम समग्र वैश्विक रणनीतिक भागीदारी कहते हैं. दोनों देशों के बीच आपसी हितों वाले कई क्षेत्रों में सहयोग है. भारत को अमेरिका का लगातार समर्थन मिलता रहा है चाहे वहां किसी भी पार्टी का शासन हो. हमें उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होगा।