राहुल गांधी ने बेरोजगारी का उठाया मुद्दा, कहा रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई मोदी सरकार

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को निभाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के बाद दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर मैं आंकड़ा बोलू दूं- एक करोड़ तो फिर राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, इसलिए नहीं बताया. वित्त मंत्री की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने फिर से केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया है और कहा कि रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है जिसमें वो नाकाम रही है.

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, ’वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए. मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है. देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है.’

इससे पहले बजट पर राहुल गांधी ने कहा था कि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मैंने इस बजट में ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिले