रूस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हथियारों के सुखाई-मिग जैसे हथियारों के जल्द डिलिवरी पर बात

भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी रूस में हैं। वहां वे विक्ट्री डे परेड में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां हथियारो के जल्द डिलिवरी पर बात की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ही रूस पहुंचे, आज वह बातचीत का सिलसिला शुरू करेंगे और बुधवार को विक्ट्री डे की परेड होनी है। इस दौरे में भारत की ओर से S-400 डिफेंस सिस्टम, सुखोई-30 MKIs, मिग-29 की जल्द डिलीवरी की अपील की जा सकती है।

सूत्रों की मानें, तो रक्षा मंत्री रूस से अपील करेंगे कि जो ऑर्डर दिए गए हैं, उनकी डिलीवरी तुरंत हवाई मार्ग से करवा दी जाए ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। खासकर अब जब लद्दाख में हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं।