युवाओं की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-परीक्षा के परिणाम दो, युवाओं की समस्या का समाधान दो’

देश में रोजगार से जुड़ी युवाओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग और अन्य परीक्षाओं के परिणाम में विलंब को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार, रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 2017- एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई. 2018- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया.. 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई.. 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं…

मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

उधर संसद के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों को साथ लेने की रणनीति पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में यह सहमति बनी कि जीडीपी विकास दर में करीब 24 प्रतिशत की गिरावट, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध, कोरोना संकट, प्रवासी श्रमिकों की समस्याएं, बेरोजगारी, नयी शिक्षा नीति और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.