पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में शामिल हो गई है. नीतीश कुमार की प्लानिंग के अनुसार मांझी ने काम करना शुरू कर दिया है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी पर हमला तेज कर दिया है. मांझी ने कहा है लोजपा चीफ जदयू पर निशाने साधने से बाज आ जाए वरना उसे मुझसे टकराना होगा. इतना ही मांझी ने यह भी कहा है कि चिराग पासवान जरा यह भी बताएं कि दलितों के नाम पर वोट की राजनीति करने वाले रामविलास पासवान ने आज तक दलितों के लिए क्या किया है.
रामविलास पर लगाया दलितों की उपेक्षा करने का आरोप
मांझी ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश और जदयू पर बोलने से पहले अब लोजपा को हमसे टकराना होगा. इसी के तहत उन्होंने रामविलास पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो बता दें कि उन्होंने दलितों के लिए किया क्या है? मतलब साफ है कि नीतीश ने एक तीर से कई निशाना साधा है. नीतीश का मांझी कार्ड सफल होता दिख रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से लोजपा चीफ चिराग पासवान लगातार अपने ही गठबंधन के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर मोर्चा खोले बैठे हैं. यहां तक कई दफा लोजपा चीफ चिराग ने बिहार के सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर की है. चिराग पासवान हमेशा यह कहते रहे हैं कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है ना की जदूय के साथ
एलजेपी 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी
वहीं मांझी की एनडीए में एंट्री की नीतीश कुमार की यह कवायद चिराग पासवान को नागवार गुजरी है. सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी सीटों के बंटवारे में हो रही देरी से परेशान है. पार्टी चाहती है जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाए. यह अलग बात है कि पहले से ही एलजेपी (LJP) 119 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. चिराग पासवान ने बिहार प्रदेश की संसदीय बोर्ड की दिल्ली में बैठक बुलाई है. 7 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में एलजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी और गठबंधन के स्वरूप पर चर्चा करेगी. इस बैठक में संसदीय बोर्ड की तरफ से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जा सकता है.
You must be logged in to post a comment.