कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 64.54 फीसदी, बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, मौजूदा समय में कोरोना का डबलिंग रेट 21 दिन

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन उसी के साथ देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि इस वक्त देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 64.54 फीसदी है।

कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 21 दिन

डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना का डबलिंग रेट यानि कि कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 21 दिन हो गई है। हालांंकि देश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। देश में एक ही दिन में कोरोना के 55,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 35,000

अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 35,000 और कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण मामलों का यह दूसरा दिन है जब एक ही दिन में कोरोना के 50,000 से ज्यादा मामले आएं हो। पिछले 24 घंटे में 779 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,747 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,38,871 हो गए हैं, जिनमें से 5,45,318 लोगों का उपचार चल रहा है और 10,57,806 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।