COVID19 Update: देश में एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या 1,01,139 में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 3163

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1,01,139 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 58,802 सक्रिय हैं। जबकि 39,174 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 103 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1423

बिहार में स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 103 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1423 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 494 लोग ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 883 है।


आज जो नए मामले सामने आए उनमें से सर्वाधिक 31 मामले गोपालगंज व 15 मामले बेगूसराय ज़िलों में दर्ज किए गए। इसके अलावा, सुपौल, नालंदा व मुंगेर में 7-7, मुज़फ्फरपुर में 5, वैशाली, भागलपुर और मधुबनी ज़िलों में 4-4 मामले दर्ज हुए। बिहार में अब तक 1284 मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि  अब तक कुल 46,996 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

केंद्र ने अपने 50% जूनियर कर्मचारियों को कार्यालय आने को दिया आदेश

केन्द्र ने सोमवार को उपसचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कनिष्ठ कर्मचारियों से कार्यालय आने को कहा।

बतादें कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से अभी तक इस श्रेणी में आने वाले केवल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए कहा गया था।

आदेश में कहा गया है, ‘‘उपसचिव स्तर से नीचे के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का नियमन करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे एक रोस्टर (ड्यूटी चार्ट) तैयार करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 50 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी एक दिन के अंतराल में कार्यालय आएं।’’

कार्मिक मंत्रालय द्वारा केन्द्र सरकार के सभी विभागों को भेजे गए आदेश की प्रति में कहा गया है कि जिन 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन कार्यालय नहीं आना है, वे घर से काम करें और हर समय टेलीफोन तथा संपर्क के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध रहें।

उसमें कहा गया है कि उपसचिव स्तर और उनसे वरिष्ठ स्तर के सभी अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय आएं।

कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जो 50 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं, वे सभी अलग-अलग समय पर दफ्तर पहुंचें।