बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 1543 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव की संख्या 17 हजार के पार

बिहार में कोरोना की जांच जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे संक्रमित मामले कम होते जा रहे हैं..आज स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य भर में 9 सितंबर को 1543 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 17168 पर है.

पटना में सबसे अधिक 202

राजधानी पटना में सबसे अधिक 202, भागलपुर में 96, पूर्णिया में 92 और पश्चिमी चंपारण में 62 मामले सामने आए हैं. जहां पॉजिटिव केस की संख्या 6373 है और इससे होने वाली मौत की संख्या 68 है.