बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स एंगल्स आने के बाद जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को कोर्ट से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. रिया चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना होगा बंबई हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक टाल दी है.
एनसीबी ने शोविक, दीपेश सावंत की कस्टडी मांगी
वहीं सुनवाई के दौरान जस्टिस Kotwal ने एनसीबी के वकील को भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इस केस से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि कानून की बात है. ऐसे में उन्होंने एनसीबी वकील को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है. वैसे तो बुधवार को ही उनकी बेल याचिका पर सुनवाई हो जाती, लेकिन भारी बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट में छुट्टी कर दी गई थी. उधर, सेशंस कोर्ट आज एनसीबी की याचिका पर फैसला सुनाएगा. एनसीबी ने शोविक और दीपेश सावंत की कस्टडी मांगी है.
You must be logged in to post a comment.