PM मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, हर दिन 7 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे है। बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए और मौजूदा स्थिति को लेकर विस्तृत की जा रही है।

बैठक में कौन-कौन शामिल ?

इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य सचिव के अलावा केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री की ये बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं के मुख्यमंत्री इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. जिन राज्यों के इस बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है वो पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश है।