COVID 19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर का अकड़ा 2 प्रतिशत से भी कम, संक्रमितों की संख्या हुई करीब 26 लाख

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 63,490 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 25,89,683 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 944 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 6,77,444 सक्रिय हैं। जबकि 18,62,259 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के  3,536 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,01,906

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 3,536 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,01,906 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 32,715 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 68,676 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 515 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना सहित 13 जिलों में कोरोना के एक सौ से अधिक संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। पटना में सर्वाधिक 497 संक्रमित मिले। बेगूसराय में 139, पूर्वी चंपारण में 157,गया में 138, कटिहार में 151, मधेपुरा में 122, मधुबनी में 187, मुजफ्फरपुर में 166, पूर्णिया में 152, सहरसा में 115, सारण में 100, सीतामढ़ी में 138 और पश्चिमी चंपारण में 141 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अररिया में 72, अरवल में 20, औरंगाबाद में 62, भागलपुर में 54, भोजपुर में 71, बक्सर में 85, दरभंगा में 69, गोपालगंज में 46, जमुई में 9, जहानाबाद में 89, कैमूर में 43, खगड़िया में 45, किशनगंज में 40, लखीसराय में 40, मुंगेर में 56, नालंदा में 71, नवादा में 38, रोहतास में 73, समस्तीपुर में 52, शेखपुरा में 66, शिवहर में 12, सीवान में 64, सुपौल में 69 और  वैशाली में 51 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 14,92,914 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

रूस के COVID-19 वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन इस महीने के अंत तक अंत तक शुरू हो जाएगा : इंटरफैक्स

रूस ने COVID-19 के लिए अपने नए टीके के पहले बैच का उत्पादन किया है, इंटरफेक्स समाचार एजेंसी ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि मंत्रालय ने उत्पादन शुरू होने की सूचना दी। रूस ने कहा है कि कोरोनोवायरस के उत्पादन में जाने वाला पहली वैक्सीन इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा।

विज्ञानियों ने वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर जताई आशंका, बिना समुचित परीक्षण के ही दे दी मंजूरी

हालांकि, कुछ विज्ञानियों ने इस वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। इनका कहना है कि बिना समुचित परीक्षण के बिना ही वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। इन्हें डर है कि वैक्सीन विकसित करने की दौड़ में रूस को दुनिया में आगे रखने के चक्कर में मानकों से समझौता … Read more