सावधान: पटना का चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड भी कंटेनमेंट जोन में

पटना में लगातार कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। अब पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 15 हो गई है। पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि राजीव नगर थाना अंतर्गत चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

क्या होता है कंटेनमेंट जोन

कन्टेनमेंट जोन वो इलाका होता है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हों और प्रशासन को लगता है कि वहां से और संभावित मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में उस इलाके को सील किया जाता है। एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर पुलिस तैनात की जाती है।लोगों को वहां से आने-जाने की इजाजत नहीं होती है।इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ये कन्टेनमेंट जोन बिल्डिंग, हाऊसिंग सोसाइटी से लेकर स्लम पॉकेट और अस्पताल तक हो सकते हैं।

कंटेनमेंट जोन के तीन किलोमीटर के दायरो को पूरी तरह सील कर दिया जाता है। यहां किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होती।