कोरोना की जंग में आगे आए 250 जमाती, दिल्ली में कोरोना से ठीक होकर अब डोनेट कर रहे हैं प्लाज्मा

दिल्ली के जिस निज़ाम्मुदीन तब्लिगी मरकज को कोरोना का केंद्र माना जा रहा था उसी से निकले जमाती अब कोरोना मरीजों को नई जिंदगी देने में आगे आ रहे हैं. दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी सफल हुआ था, अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिये प्लाज्मा थैरेपी वरदान साबित हो रही है और इसी के लिये तबलीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं.

सभी जमाती अब डोनेट कर रहे प्लाज्मा

दिल्ली में जमातियों से जुड़े 1000 से अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले थे. इनमें से करीब 250 जमाती ठीक हो गये हैं. ठीक हुए इन मरीजों का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है और इन दोनों ही टेस्ट में ये लोग नेगेटिव पाये गये हैं जिसके बाद ये सभी जमाती अब प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं.

दिल्ली के क्वारनटीन सेंटर में मौजूद हैं जमाती

दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये वो जमात के लोग हैं जिनको कोरोना पॉजिटिव था, अब कोरोना नेगेटिव हो गया है और दिल्ली के क्वारनटीन सेंटर में मौजूद हैं, दूसरे मरीजों के लिये खून दे रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील का भी जिक्र कर रहे हैं.