देश में कोरोनाकी रफ्तार काफी धीमी, पिछले 24 घंटे में मिले 29164 नए मरीज और 449 लोगों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 125 दिनों बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं, वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या में अंतर बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटे में 12,077 की कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 449 रही है। वहीं, देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 88,74,291 हो गई है। वर्तमान में देश में वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,53,401 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 12,077 की कमी हुई है।