CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 14378  मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 480

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 5149 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 11906 सक्रिय हैं। जबकि 1992 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 2 नए मामले के बाद, कुल मामले हुए 85

बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ विभाग के सचिव द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार कोरोना वायरस के 2  नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 85 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 37 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 46 है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 9, मुंगेर के 17, पटना के 6, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 7, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैशाली के 1 एवं बक्सर के 2 मामले हैं। अब तक कुल 9,543 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

लॉकडाउन से पहले कोविड-19 केस दोगुने होने की दर अगर 3 दिन थी तो यह अब 6.2 दिन: सरकार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, “लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर अगर 3 दिन थी, तो पिछले 7 दिन का डेटा देखें तो यह 6.2 दिन है।” उन्होंने कहा, “19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां डबलिंग रेट देश के एवरेज से भी कम है।” इनमें उत्तराखंड, केरल, हरियाणा, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पुद्दुचेरी, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा हैं। किन्तु यदि बात हम आकड़ो की करें तो ये शुक्रवार शाम तक केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 13835 रहे।