रेपो रेट घटाकर 4% एवं रिवर्स रेपो 3.35% किया गया; अब अगस्त तक लोन की किस्त में छूट संभव

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी के बाद आज शुक्रवार (22 मई, 2020) को सुबह 10 बजे आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास लाइव संबोधित किया। इसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.40% की कटौती करने का ऐलान किया। जिसके बाद अब रेपो रेट 4.40% से घटकर 4% हो जाएगा। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया गया। लोन की किश्त चुकाने में छूट का समय 3 महीने और बढ़ाया, मोरेटोरियम की समय सीमा बढ़ाकर छह महीने कर दी गई है और अब अगस्त तक लोन की किस्त में छूट संभव।

उन्होंने यह भी जानकारी दी की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट घटाने के पक्ष में वोट दिया। बतादें कि 3 से 5 जून को एमपीसी की बैठक होनी थी, किन्तु यह पहले ही कर ली गई। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को दरों में कटौती का फायदा मिलने में तेजी आई है।

पीएमआई 11 साल के निचले स्तर पर: दास

  • आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कोविड-19 से दुनिया की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हुआ है। अप्रैल में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई घटकर 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। डब्ल्यूटीओ के अनुसार, दुनिया में कारोबार इस साल 13-32 फीसद तक घट सकता है।
  • RBI ने कहा कि देश में मांग में भारी गिरावट देखी जा रही है। बिजली, पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स की खपत में कमी आई है। निजी खपत में भी खासी गिरावट आई है।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 15,000 करोड़ रुपये का क्रेडिट लाइन एग्जिम बैंक को दिया जाएगा। साथ ही सिडबी को दी गई रकम का इस्तेमाल आगे और 90 दिनों तक करने की इजाजत दी गई है।
  • दास ने कहा कि वित्‍तीय, मौद्रिक और प्रशासनिक एक्‍शंस से वित्‍त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में अर्थव्‍यवस्‍था के सुधार की परिस्थितियां बनेंगी।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया कि खरीफ की बुवाई में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में दालों में महंगाई चिंता की बात रहेगी।
  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एक्‍सपोर्ट क्रेडिट की अवधि 12 महीने से बढ़ाकर 15 महीने कर दी गई है।
  • आर्थिक गतिविधियों में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद सुस्‍ती आई है जिससे सरकार का राजस्‍व प्रभावित हुआ है। रेपो रेट में कटौती के बाद 10 साल वाले सरकारी बॉन्‍ड की यील्‍ड में 0.15 फीसद की कमी आई है।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बैंकों कि ग्रुप एक्सपोजर सीमा को 30 फीसद से बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
  • EMI चुकाने वाले ग्राहकों को आरबीआई ने दी बड़ी राहत। लोन मोरैटोरियम की अवधि 3 और महीने के लिए बढ़ी। अब 31 अगस्‍त तक उठा सकेंगे लोन मोरैटोरियम का लाभ।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9.2 अरब डॉलर बढ़ा है।
  • आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पॉलिसी लेवल पर बैंक जरूरत के अनुसार फैसले लेते रहेगा।
  • दास ने कहा, ग्‍लोबल सर्विसेज पीएमआई में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है। वैश्विक कारोबार के मूल्‍य में इस वर्ष 13-32 फीसद की कमी आ सकती है।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया उपभोक्ता  उत्पादों की मांग में मार्च महीने 33 फीसद की गिरावट आई है।
  • उन्होंने बताया कि मैन्युफक्चरिंग पीएमआई अप्रैल महीने में 27.4 फीसद रही है।
  • आरबीआई गवर्नर ने बताया कि सर्विसेज पीएमआई अप्रैल महीने में 5.4 फीसद रही है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा
कोरोना आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान किया है। जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। इसमें गरीब मजदूरों को नकद कैश और अनाज, एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी, एनबीएफसी-एमएफआई को क्रेडिट गारंटी, मनरेगा मजदूरों के लिए अतिरिक्त आवंटन समेत किसानों के लिए कई उपाय किए गए हैं। यह प्रोत्साहन पैकेज भारत की जीडीपी के करीब 10.5 फीसदी के बराबर है।