COVID19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या 1,18,447‬‬ में से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई 48,534

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1,18,447‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 66,330 सक्रिय हैं। जबकि 48,534 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 211 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1987

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 211 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1987 हो गई, जिनमें 3 मई के बाद प्रवासी व्यक्तियों की कुल संख्या जो COVID19 पाॅजिटिव पाये गये 999 है। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 593 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,384‬ है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को बिहार में सर्वाधिक 50 मामले जहानाबाद, 25 केस समस्तीपुर, 19 मामले कटिहार और 18 मामले रोहतास में दर्ज हुए। गौरतलब है कि अब तक कुल 55,692 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोविड-19 की वैक्सीन बना रही अमेरिकी कंपनी के शुरुआती निवेशक हैं अज़ीम प्रेमजी: रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विप्रो के सह-संस्थापक अज़ीम प्रेमजी कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में सबसे आगे चल रही अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं। बतौर रिपोर्ट्स, प्रेमजी ने दो से तीन साल पहले कंपनी में $25-30 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और इसका कुछ हिस्सा पहले से ही विभाजित है, लेकिन अभी भी कंपनी में कुछ हिस्सेदारी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी में उनका कोई निवेश नहीं है। बतौर कंपनी, उसकी वैक्सीन ने ट्रायल के दौरान शरीर में सुरक्षात्मक ऐंटीबॉडीज़ बनाई हैं।