बिहार में पिछले 24 घंटों में मिले 1860 कोरोना मरीज, अब मात्र इतने मामले हैं एक्टिव…

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है। ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 1860 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128850 हो गई है। बिहार में फिलहाल 21431 कोरोना के एक्टिव मरीज है। वहीं 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है।

कल मिले थे 2163 नए मामले

बुधवार को जारी कोविड अपडेट के अनुसार सूबे के विभिन्न जिलों से 2163 नए मामले मिले। बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2908 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।