JDU में शामिल हो सकते हैं RJD के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, अपनी उपेक्षा से हैं नाराज

बिहार में चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी परवान चढ़ रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है कि आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं। जदयू में शामिल होने की वजह ‘पार्टी में उनकी उपेक्षा’ और ‘रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री’ बतायी जा रही है। रघुवंश प्रसाद का जदयू में शामिल होना आरजेडी के बड़ा झटका हो सकता है। इससे पहले लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय जदयू में शामिल हो चुके हैं।

तेज प्रताप यादव ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया, फिर पलटे

आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे की एक खबर पर लालू प्रसाद के बड़े तेजप्रताप यादव ने उनपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। तेजप्रताप ने कहा था कि राजद समुद्र की तरह है और रघुवंश प्रसाद उसका एक लोटा पानी। उससे एक लोटा पानी निकल जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा? हालांकि तेज प्रताप ने बाद में रघुवंश बाबू को अपना अभिभावक बताया और कहा कि परिवार में नाराजगी होती है। स्वस्थ होते ही उन्हें मना लिया जाएगा। पार्टी में कई लोग नाराज होते हैं। फिर मान भी जाते हैं।