बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 392 नए मरीज, कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में हड़कंप

बिहार में कोरोना की रफ़्तार अब काफी धीमी हो गई है. हालांकि अभी भी हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 392 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 5,012 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

पटना में सबसे ज्यादा 149 नए मामले

पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 149 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से  जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 392 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 252792 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 4 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1393 हो गया है.

भारत में अब तक 25 लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि

देश में कोरोना के नये स्ट्रेन की एंट्री हो गई है. भारत में अब तक 25 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में कोरना के नये स्ट्रेन के 4 नये मामले सामने आये है जबकि बुधवार को 14 और मंगलवार को 6 संक्रमित मरीज मिले थें.ये सभी लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं.