दिल्ली और मुंबई में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एम्स में OPD के बाद जनरल OT पर भी लगा ताला, मुंबई में कल्याण, ठाणे समेत कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

मुंबई और दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिन दिल्ली में कुल 7437 नए केस दर्ज किए गए, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हर रोज़ औसतन 5 हज़ार से ज्यादा मामले आ रहे थे, लेकिन अब तो ये आंकड़ा 7 हज़ार को भी पार कर गया है. वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन मामलों की रफ्तार फिर भी बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है और ये 8 फीसदी को पार कर गया है.

दिल्ली एम्स में 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

वहीं दिल्ली एम्स में 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का खुलासा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। वहीं सर्जरी विभाग के कई डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने की वजह से ही एम्स प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर बंद करने का फैसला लिया है।

एम्स ने जरनल ओटी सेवाओं को भी बंद किया

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर एम्स ने जरनल ओटी सेवाओं को भी बन्द कर दिया है. अब अगली सूचना तक एम्स में सिर्फ जरूरी ऑपरेशन ही होंगे. एम्स में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया, ऐसे में मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. उन मरीजों के लिए परेशानी और ज्यादा हो गई जो कि दिल्ली में इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों से आते हैं

प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 50 रजिस्ट्रेशन होंगे

दिल्ली AIIMS की ओपीडी कल (गुरुवार) से बंद हो जाने के बाद से अब सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मरीज एम्स में इलाज करवा सकते हैं. हर विभाग में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 50 रजिस्ट्रेशन होंगे. एम्स की ओपीडी को अगले चार हफ्ते बंद रखने का निर्देश जारी हुआ है

मुंबई में भी कोरोना बेकाबू

मुंबई में हालात बेकाबू हैं, पिछले 24 घंटे में नौ हज़ार केस ही दर्ज किए गए. मुंबई में बीते दिन 8938 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई. देश में  लॉकडाउन जैसे बन रहे हालात को लेकर प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने राज्य लौटने लगे है. इसको लेकर मुंबई के कई स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसको लेकर सेंट्रल रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ की ओर से जानकारी दी गई कि कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस जैसे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन खत्म

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने  कहा कि कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन की खत्म हो चुकी है और वहां लोगों को वैक्सीन नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मुंबई में आज वैक्सीन की 76,000 से एक लाख तक खुराकें आ रही हैं लेकिन इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं है