बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के रिजल्ट जारी कर दिया है। रविवार को 9वीं-10वीं कक्षा के लिए 9 विषयों का रिजल्ट जारी किया है।सबसे ज्यादा इंग्लिश विषय में 4,082 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि साइंस में कुल 3054 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं, पर्शियन में 48, मैथिली में 78, बांग्ला में 55, फिजिकल में 585, डांस में 241 और उर्दू में 1222 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना जारी रहा
बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना जारी रहा। शुक्रवार को इसकी शुरुआत छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों के रिजल्ट से हुई थी। शनिवार को छठी से दसवीं तक के कई विषयों के शिक्षकों का परिणाम जारी हुआ। अब रविवार को छुट्टी के बावजूद आयोग ने परिणाम जारी किया।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में नव चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 25 दिसंबर, यानी कल से ही शुरू हो रही है। किस दिन किस पद के नवचयनित शिक्षकों की होगी काउंसलिंग, यह आगे देखें-
*25 दिसंबर- प्रधानाध्यापकों के लिए।
*26 दिसंबर- कक्षा 6-8
*27 दिसंबर- कक्षा 9-10
*28 दिसंबर- कक्षा 11-12
*30 दिसंबर- कक्षा 1-5
क्लास 6-8 में कुल 10,874 अभ्यर्थी हुए पास
BPSC ने TRE 2.0 के क्लास 6 से 8 और 9वीं-10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किया था। क्लास 6-8 में कुल 10,874 अभ्यर्थी, जबकि क्लास 9वीं-0वीं के लिए 6,968 अभ्यर्थी पास हुए थे। क्लास 6 से 8 के रिजल्ट में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि उर्दू विषय में कुल 1,551, इंग्लिश में 4,238 और संस्कृत विषय में कुल 1,634 अभ्यर्थी पास हुए हैं।वहीं, क्लास 6 से 8 में मैथ्स और साइंस विषय के रिजल्ट को संशोधित करते हुए शनिवार को दोबारा जारी किया गया। इसमें 11 हजार 348 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को क्लास 6 से 8 में इस विषय में 11 हजार 359 अभ्यर्थी सफल घोषित किया गया था।
You must be logged in to post a comment.