बिहार STET का रिजल्ट जारी, 37 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने परिणाम की घोषणा की.

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित सभागार से परिणाम की घोषणा की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं.

37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़

रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी. उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी.