बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना राजीव नगर की है। राजीव नगर थाना इलाके में नशे में धुत्त अपराधियों ने एक युवती से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आपको बता दे कि शातिरों ने आशियाना दीघा रोड की रहने वाली युवती के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। युवती ने इस संबंध में राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस राजीव नगर, दीघा, रूपसपुर आदि इलाकों में छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है और दो शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
युवती को उसके दोस्त ने ही झांसा देकर बुलाया था
हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। सूत्रों की माने तो आरोपियों में एक युवती का दोस्त है। युवती का दोस्त भी राजीव नगर इलाके का ही रहने वाला है। युवती को उसके दोस्त ने ही झांसा देकर मिलने बुलाया था। जब वो अपने दोस्त के बताए जगह पर मिलने पहुंची तो वहां पहले से कई लड़के मौजूद थे और इस घटना को अंजाम दिए।
रिपोर्ट- विक्रांत, पटना
You must be logged in to post a comment.