कोरोना के संकट में गरीबों की मदद के लिए आगे आए पटना सिटी के समाजसेवी संस्थाएं, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए लाखों रुपए

कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन से गरीब और मजदूर भूखमरी के कगार पर आ गए है तो वही कई समाजसेवी संस्थाएं भी गरीबों की मदद के लिए आगे आये है और उनको भोजन की प्रबंध करा रहे है। इसी बीच पटनासिटी के मोगलपुरा स्थित आवास से बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा 86377 एवं बधिर महिला फाउंडेशन द्वारा 15210 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया गया है।

गरीबो और मजदूरों को मिलेगी राहत

बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के जेनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अतहर अली ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन से गरीब व मजदूर भूखमरी के कगार है और उनको सही ढंग से राहत नही मिल पा रही है जिसको लेकर बधिर क्रीड़ा परिषद एवं बधिर महिला फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया गया है जिससे गरीबो और मजदूरों को राहत मिल सके।

संस्था के कई सदस्य रहे मौजूद

इस मौके पर बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के सेक्रेटरी चंदन कुमार गुप्ता और जेनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अली समेत बधिर महिला फाउंडेशन की सदस्य सोफिया सलमा मौजूद थी।

रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी