पटना में आज रिकॉर्ड 242 कोरोना के नए मामले आए सामने, पटना जिला में बनाए गए अनुमंडवार कंटेनमेंट जोन

बिहार में बेकाबू हो रहे कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. जो 16 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आज ताजा आंकड़े के अनुसार 1320 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ आंकड़ा 20000 के पार चला गया है.
हालांकि पटना जिला में कोरोना की रोकथाम के लिए कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए है

अनुमंडलवार कंटेनमेंट जोन की विवरणी निम्नवत है

  • पटना सिटी अनुमंडल में 23
  • पटना सदर में 38
  • दानापुर में 38
  • मसौढ़ी में 07
  • पालीगंज में 08

 

  • कुल 114 कंटेनमेंट जोन में अवस्थित घरों की कुल संख्या 15938 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 77027 है।
  • पटना सिटी के 23 कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 6739 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 29977 है।
  • पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत 38 कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 332 तथा व्यक्तियों की संख्या 1499 है।
  • दानापुर अनुमंडल के 38 कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 4545 तथा व्यक्तियों की संख्या 22061 है।
  • मसौढ़ी के 7 कंटेनमेंट जोन में व्यक्तियों की संख्या 1943 तथा घरों की संख्या 9249 है।
  • पालीगंज अनुमंडल के आठ कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 2379 तथा व्यक्तियों की संख्या 14241 है।