पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार किया है। पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत राम लखन महतो फ्लैट स्थित देवी स्थान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी अभीरंजन राज को गिरफ्तार की है। जो यारपुर कहरटोली का रहने वाला है। उसके पास से 1लोडेड कट्टाा भी बरामद हुआ है।
कई अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वही जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी किया गया और इस दरमियान पुरानी जक्कनपुर स्थित देवी स्थान के पास से अभिरंजन राज को एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मौके से कई अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए , जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और भी कई अपराधी के गिरफ्तार होने की संभावना है।
रिपोर्ट- विक्रांत, पटना
You must be logged in to post a comment.