हमने बिहार में NDA से समर्नथन वापस ले लिया तो गिर जाएगी सरकार, नरेन्द्र मोदी सभाओ में बोलते हैं अनाब शनाब – दानिश रिजवान

 

ब्राह्मणों व हिंदू धर्म के खिलाफ दिए गए हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के बयान के बाद से NDA में इनदिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी BJP कोटे से बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मांझी को राजनीति से सन्यास लेकर राम-राम जपने की सलाह दे दी है। इसपर ‘हम’ प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा है कि नीरज सिंह बबलू कौन होते हैं मांझी जी को कुछ सलाह देने वाले? इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने यह भी कह डाला कि अगर ‘हम’ अपने चार विधायक हटा ले तो एनडीए के ये नेता सड़क पर आकर राम-राम जपने लगेंगे। दानिश रिजवान ने कहा कि नीरज सिंह बबलू को बोलने से पहले उम्र का ध्‍यान रखना चाहिए। वे किसके बारे में क्‍या बोल रहे हैं, इसका ध्‍यान रखना चाहिए। हिम्‍मत है तो वे पीएम मोदी पर बोलें, जो कई सभाओं में उल्‍टा-सीधा बोलते रहे हैं। क्‍या उन्‍हें भी घर में बैठने को कहेंगे? वे कैलाश विजयवर्गीय को बोलें, जिन्‍होंने सेकुलर को जानवर से बदतर बता दिया था। पहले उन लोगों से माफी मंगवाएं। मांझी ने तो माफी मांग लिया है।