राजभवन में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैनिटाइज करने पहुंची टीम, राजभवन के अंदर और बाहर किया जा रहा सैनिटाइज

राजभवन में कई अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैनिटाइज करने के लिए टीम पहुंची. राजभवन के अंदर और बाहर सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. राजभवन में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. कोरोना जांच में कई अधिकारी और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

दहशत में राजभवन कर्मचारी

बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. सीएम आवास के बाद अब राजभवन भी कोरोना की चपेट में आ गया है. राजभवन के तीन दर्जन स्टाफ से लेकर ऑफिसर तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिससे अफरातफरी का माहौल है. 15 सुरक्षाकर्मी पहले से कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके बाद कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारी काफी दहशत में हैं.