पूर्व मध्य रेल द्वारा आवश्यक आपूर्ति हेतु114 मालगाड़ियों का हुआ परिचाल

ऐसी स्थिति में जब पूरा देश कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन है, रेलवे अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन के प्रति दृढसंकल्प है ।
हम लोगों के बीच बिजली की निरंतर सप्लाई बनाए रखने हेतु विद्दुत तापघरों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति तथा आम लोगों के लिए दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की उपलब्धता में कोई कमी ना हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल चौबीसों घंटे कार्यरत है तथा मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर जारी है । पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि

लगभग 30 हजार रेलकर्मियों के अथक प्रयास से दिनांक 08 अप्रैल को पूर्व मध्य रेल में 114 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया । इस दौरान खाद्य सामग्री के 02 तथा कोयला के 20 रेक अनलोड किए गए । इसी क्रम में खाद्यान्न सामग्री के 03 और विद्दुत ताप घरों में कोयले की आपूर्ति हेतु 46 रेक कोयले की लोडिंग भी की गई ।