मन की बात: पीएम मोदी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं, कोरोना, वैक्सीन और रेमडेसिविर…जानें क्या-क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन का बात’ कार्यक्रम के 76वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मान की बात का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ सुनामी प्रतीत हो रही है। हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं, दो हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। जानिए मोदी जी ने शरू से आखिर तक मान की बात में क्या क्या बाते कहीं

पहली लहर के बाद देश हौसले से भरा था, लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया

कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है।

Sun, 25 Apr 2021 11:02 AM

पीएम मोदी ने की विशेषज्ञों से बात

बीते दिनों इस संकट से निपटने के लिए, मेरी अलग-अलग सेक्टर के एक्सपर्ट्स के साथ, विशेषज्ञों के साथ लम्बी चर्चा हुई है। हमारी फार्मा इंडस्ट्री के लोग हों, वैक्लीन निर्माता हों ऑक्सीजन के उत्पादन से जुड़े लोग हों या फिर मेडिकल फील्ड के जानकार, उन्होंने, अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं।

Sun, 25 Apr 2021 11:06 AM

एक्सपर्ट्स की सलाह को दें प्राथमिकता: पीएम मोदी

इस समय, हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए, एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

Sun, 25 Apr 2021 11:07 AM

डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स लड़ रहे बड़ी लड़ाई: पीएम मोदी

कोरोना के खिलाफ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स लड़ रहे हैं। पिछले एक साल में उन्हें इस बीमारी को लेकर हर तरह के अनुभव भी हुए हैं: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:08 AM

मन की बात में पीएम मोदी ने की एक्सपर्ट डॉक्टर शशांक से बात

मुम्बई से प्रसिद्द डॉक्टर शशांक जोशी से पीएम मोदी ने की बात। डॉक्टर शशांक जी को कोरोना के इलाज और इससे जुड़ी रिसर्च का बहुत जमीनी अनुभव है, वो, इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन के डीन भी रह चुके हैं। डॉक्टर शशांक ने कहा कि रेमेडेसिविर दवा कुछ मरीजों में कारगर है लेकिन वह भी तब जब इसे शुरुआती 10 दिनों में दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Sun, 25 Apr 2021 11:11 AM

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की डॉक्टरों की सराहना

कई डॉक्टर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं। फ़ोन पर, व्हाट्सऐप  पर भी काउंसिलिंग कर रहे हैं। कई हॉस्पिटल की वेबसाइटें हैं, जहां जानकारियाँ भी उपलब्ध हैं, और वहां आप डॉक्टर्स से, परामर्श भी ले सकते हैं। ये बहुत सराहनीय है: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:14 AM

कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी शंकाओं पर पीएम मोदी ने की डॉक्टर नावीद से बात

श्रीनगर से डॉक्टर नावीद नजीर शाह ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को काफी जरूरी बातें बताईं। डॉक्टर नावीद श्रीनगर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। नावीद जी अपनी देखरेख में अनेकों कोरोना मरीजों को ठीक कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का कोई प्रतिकूल असर मरीजों पर नहीं दिखा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोग पॉजिटिव हुए हैं लेकिन ऐसे लोगों में जोखिम कम हुआ है।

Sun, 25 Apr 2021 11:17 AM

मुफ्त वैक्सीन आगे भी मिलती रहेगी: पीएम मोदी

मुझे ये भी कहना है कि भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो, आगे भी चलता रहेगा: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:19 AM

राज्यों से पीएम मोदी ने किया यह आग्रह

मेरा राज्यों से भी आग्रह है, कि, वो भारत सरकार के इस मुफ़्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:20 AM

रायपुर की सिस्टर भावना से की पीएम मोदी ने बात

पीएम मोदी ने  रायपुर के डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अपनी सेवाएँ दे रहीं सिस्टर भावना ध्रुव जी से, कोविड काल में उनके अनुभव के बारे में, बात की। उन्होंने बताया कि कैसे मरीज पहले टेस्ट करवाने तक से डरते थे।

Sun, 25 Apr 2021 11:22 AM

बेंगलुरु की सिस्टर सुरेखा से भी पीएम मोदी ने की चर्चा

पीएम मोदी ने बेंगलुरु की सिस्टर सुरेखा से बात की। सिस्टर सुरेखा ने लोगों से अपील की कि अगर कोरोना का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत खुद को आइसोलेट करें। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद कोरोना टीका ले चुकी हैं और लोगों को भी लेना चाहिए।

Sun, 25 Apr 2021 11:24 AM

एंबुलेंस ड्राइवर प्रेम वर्मा ने अपना अनुभव पीएम मोदी के साथ साझा किया

एंबुलेंस ड्राइवर प्रेम वर्मा ने अपना अनुभव पीएम मोदी के साथ साझा किया। प्रेम वर्मा कैट्स ऐंबुलेंस में ड्राइवर की सेवा देते हैं। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:26 AM

कोरोना से ठीक होने वालों की भी बड़ी तादाद: पीएम मोदी

यह सच है कि कोरोना से बहुत ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले भी उतने ही ज्यादा हैं: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:28 AM

कोरोना को मात देने वाली गुरुग्राम की प्रीति चतुर्वेदी जी ने अपना अनुभव बताया

कोरोना को मात देने वाली गुरुग्राम की प्रीति चतुर्वेदी जी ने अपना अनुभव बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें थकान महसूस हुई और गला खराब हुआ लेकिन उन्होंने जांच से पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया। उन्होंने योग किया, गरारे किए, काढ़ा पीया। उन्होंने कहा कि योग से उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी योग जारी रखा हुआ है और वह पौष्टिक आहार ले रही हैं ताकि इम्यूनिटी बेहतर रहे।

Sun, 25 Apr 2021 11:30 AM

देशवासी भा जी-जान से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं: पीएम मोदी

एक तरफ देश, दिन-रात अस्पतालों, वेंटिलेटरों और दवाइयों के लिए काम कर रहा है, तो दूसरी ओर, देशवासी भी, जी-जान से कोरोना की चुनौती का मुकाबला कर रहें हैं। ये भावना हमें कितनी ताकत देती है, कितना विश्वास देती है । ये जो भी प्रयास हो रहे हैं, समाज की बहुत बड़ी सेवा है । ये समाज की शक्ति बढ़ाते हैं: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:32 AM

पीएम मोदी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आज ‘मन की बात’ की पूरी चर्चा को हमने कोरोना महामारी पर ही रखा, क्योंकि, आज, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इस बीमारी को हराना। आज भगवान महावीर जयंती भी है। इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान महावीर के सन्देश, हमें, तप और आत्म संयम की प्रेरणा देते हैं: पीएम मोदी

Sun, 25 Apr 2021 11:33 AM