दिग्गज फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांसें

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों के कारण उन्होंने मुंबई में अंतिम सांसें ली। छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए उन्हें हमेंशा याद किया जाता रहेगा।

अशोक पंडित ने दी जानकारी

Indian Film & TV Directors’ Association के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट करके उनके निधन की दुखद खबर साझा की है. अशोक पंडित ने लिखा, “मुझे आप सबको ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी अब नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज में दोपहर 2 बजे किया जाएगा. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है. आप बहुत याद आएंगे सर.“

राजस्थान में हुआ था जन्म

बासु का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था और उन्होंने भारतीय सिनेमा में सराहनीय काम किया था. मुंबई के एक अखबार में कार्टूनिस्ट और इलस्ट्रेटर का काम करने वाले बासु के बारे में किसने सोचा था कि वो भारतीय सिनेमा को अगली सीढ़ी पर कदम रखने में मदद करने वाले दिग्गज फिल्ममेकर साबित होंगे।